Translate


Home » उदयपुर » उदयपुर में हालात काबू में, इंटरनेट आज भी बंद रहेगा

उदयपुर में हालात काबू में, इंटरनेट आज भी बंद रहेगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
123 Views

डॉक्टर बोले-बच्चे की रिकवरी कब होगी, कहना मुश्किल,  आरोपी स्टूडेंट का बुलडोजर से मकान तोड़ा

मधुहीर राजस्थान

उदयपुर। उदयपुर में तनाव के बाद बच्चे को चाकू मारने वाले उसके सहपाठी के अवैध घर पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया है। इससे पहले घर को खाली कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि ये वन विभाग की जमीन है। वहीं, शहर में तनाव को देखते हुए इंटरनेट रविवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इधर, उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि घायल बच्चे की अंतड़ियां कट गई थी और खून बहुत ज्यादा बह गया था। जब शरीर के अंगों तक खून नहीं पहुंचता तो वह बंद हो जाते हैं। इस केस में भी मल्टी ऑर्गन फेल्योर जैसी स्थिति हुई है। रिकवरी कितने समय में होती है, ये कहना मुश्किल है। बच्चा किस तरह रिस्पांस करता है, ये इस पर निर्भर करेगा।

कन्हैयालाल हत्याकांड के दो साल बाद उदयपुर में शुक्रवार को दो बच्चों के झगड़े के कारण एक बार फिर तनाव पैदा हो गया था। उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दसवीं में पड़ने वाले एक बच्चे ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद पूरे शहर में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुए। तनाव को देखते हुए उदयपुर में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। दोनों बच्चे अलग-अलग धर्म के हैं।

स्कूटी पर भागते आरोपी का वीडियो आया
आरोपी स्टूडेंट का आज एक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज शुक्रवार को हमले के बाद का है। इसमें वो स्कूटी पर भागते हुए दिख रहा है। शुक्रवार को हुई घटना के बाद से शहर में नेटबंदी है और स्कूल भी बंद किए गए हैं। हालांकि, शनिवार सुबह से शहर में हालात सामान्य हैं और बाजार भी खुल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले